पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 अक्टूबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : हिसार का एक युवक रेल लाइन के पास मृत अवस्था में मिला
बीकानेर 19.10.2025 रविवार
ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान को 19 अक्टूबर 2025, शनि-रवि की देर रात्रि को करीब 2 बजे सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन की पटरियों के पास मृत अवस्था में मिला है।
घटना उदयरामसर रेलवे फाटक से करीब एक किलोमीटर आगे देशनोक की तरफ की है । ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त लग रहा ।
मृतक के पास मिले दस्तावेज अनुसार मृतक का नाम भोला कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी उकलाना, हिसार का है ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब व राजकुमार खड़गावत मो जुनैद खान एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे ।।
मौके पर देशनोक थाना व गंगाशहर थाना पुलिस मय पुलिस टीम की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर मोर्चरी में रखवाया ।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर हाजी नसीम सोएब भाई
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत,मो जुनैद खान , मलंग बाबा आदि ने भी सेवाएं प्रदान की।
0 Comments
write views