Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विश्वकर्मा बस्ती का विजय दशमी उत्सव 7 से 77 वर्ष की आयु के स्वयं सेवकों ने लिया पथ संचलन में हिस्सा




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
5 अक्टूबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

विश्वकर्मा बस्ती का विजय दशमी उत्सव 
  7 से 77 वर्ष की आयु के स्वयं सेवकों ने लिया पथ संचलन में हिस्सा 




https://bahubhashi.blogspot.com


विश्वकर्मा बस्ती का विजय दशमी उत्सव 
  7 से 77 वर्ष की आयु के स्वयं सेवकों ने लिया पथ संचलन में हिस्सा 
बीकानेर, 5 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की लक्ष्मीनाथ महानगर की विश्वकर्मा बस्ती का विजय दशमी उत्सव रविवार को विश्वकर्मा गेट के अंदर कालीमाता मंदिर के सामने के पार्क में शस्त्र पूजन, भगवा ध्वज वंदन, अवतरण, काव्य गीत, आव्हान तथा पथ संचलन के साथ मनाया गया। पथ संचलन में 7 से 77 वर्ष तक की आयु वर्ग के स्वयं सेवकों ने उत्साह से हिस्सा लिया। 
 संगठन के नगर पर्यावरण प्रमुख जुगल पुरोहित ने बताया कि मुख्य अतिथि बैसिक कॉलेज के संस्थापक रामजी व्यास थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राष्ट्रीयता की भावना, हिन्दू समाज में जागृति के साथ सर्व कल्याण के लिए विभिन्न इकाइयों के माध्यम से कार्य कर रहा है। हमें संघ के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए उनके उद्धेश्यों व कार्यों को पूर्ण करने में सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने संघ के संस्थापकों व उसके लिए कार्य करने वालों को याद करते हुए नमन किया। 
 मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महानगर इकाई के कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक कृष्ण कांत पारीक ने सिफर से 100 वर्ष पूर्ण करने के संघ के इतिहास व कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से संघ सामाजिम समरसता, पर्यावरण चेतना, स्वदेशी जागरण शिक्षा, चिकित्सा तथा हिन्दू धर्म व संस्कृति के उत्थान के साथ आम जन जागृति के लिए कार्य कर रहा है। पारीक ने कहा कि कुछ विघटनकारी ताकते जाति, सम्प्रदाय के नाम पर भारत के खिलाफ षड़यंत्र रच रही है, उनका संगठित रूप् से मुकाबला करते हुए आत्म निर्भर व सशक्त अखंड भारत के निर्माण में सहभागी बनें।  
 करीब तीन किलोमीटर के पथ संचलन में पांच वर्षीय बालक प्रियशु,अनंत सात वर्षीयकौस्तभ, गियान, आठ वर्षीय अनंत, आदित्य व तेजस सोनी तथा 77 वर्षीय सेवानिवृत इंजीनियर बजरंग स्वामी आदि ने पूर्ण गणवेश में घोष के उद्घोष के साथ कदम से कदम मिलाते पथ संचलन में भागीदारी निभाई। स्वयं सेवकों का सुथारों का मोहल्ला, स्वामी मोहल्ला, बी.के.स्कूल के पास, धर्म नगर द्वार के पास तथा विश्वकर्मा गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती सहित अनेक स्थानों पर महिलाओं,आम नागरिकों व बच्चों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments