Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : गांव लाखासर में पेयजल व्यवस्था होगी सुदृढ़ - ट्यूबवेल के बाद अब 3 किमी पाइपलाइन स्वीकृत - विधायक भाटी




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
15 अक्टूबर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : गांव लाखासर में पेयजल व्यवस्था होगी सुदृढ़ - ट्यूबवेल के बाद अब 3 किमी पाइपलाइन स्वीकृत - विधायक भाटी



https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : गांव लाखासर में पेयजल व्यवस्था होगी सुदृढ़ - ट्यूबवेल के बाद अब 3 किमी पाइपलाइन स्वीकृत - विधायक भाटी 

बीकानेर, 14 अक्टूबर 2025 - श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाखासर में पेयजल संकट का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पहले गांव के लिए नया ट्यूबवेल स्वीकृत किया गया था, और अब उस ट्यूबवेल से मीठे पानी की आपूर्ति के लिए लगभग 3 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन भी स्वीकृत करवाई गई है !!

विधायक भाटी ने बताया कि गांव की भौगोलिक स्थिति टेल पर होने तथा आसपास खारे पानी की उपलब्धता के कारण ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर मीठे पानी की उपलब्धता के लिए गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर नया ट्यूबवेल बनाया गया। अब इस ट्यूबवेल से लाखासर तक पाइपलाइन बिछाने के लिए ₹16.76 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी जारी हो गई है !!

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि 
“हमारा प्रयास केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि ज़मीन पर समाधान देना है,गाँव लाखासर के लोगों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। पहले मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाया गया और अब पाइपलाइन की स्वीकृति से गांव को स्थायी राहत मिलेगी। क्षेत्र के किसी गांव को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।” 

भाटी ने यह भी कहा कि इस कार्य से लाखासर के ग्रामीणों को निरंतर और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।


Post a Comment

0 Comments