मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 अक्टूबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने किया हिमेटॉलोजी एवं बीएमटी कॉन्क्लेव 2025 का पोस्टर विमोचन
*बीकानेर, 14 अक्टूबर।* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा 15-16 नवंबर को आयोजित होने वाले *हिमेटॉलोजी एवं बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन कॉन्क्लेव 2025* के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की संरक्षक एवं आचार्य तुलसी कैंसर उपचार एवं अनुसंधान केंद्र की निदेशक डॉ. नीति शर्मा ने बताया कि कॉन्क्लेव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और नवाचारों पर शोध पर चर्चा होगी। आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन ऑन्कोलॉजी क्षेत्र में देश-विदेश में हो रहे नवाचारों को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।
आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि कॉन्क्लेव में देश-विदेश के ऑन्कोलॉजिस्ट अपने विचार साझा करेंगे। इस आयोजन में एसपीएमसी का मेडिसिन विभाग, पीडियाट्रिक विभाग, पैथोलॉजी विभाग और रेडियोथेरेपी विभाग सहयोगी के रूप में शामिल होंगे। आयोजन समिति की सह सचिव डॉ. रितिका अग्रवाल एवं डॉ.आयुषी श्रीवास्तव होगी
0 Comments
write views