धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित होने पर मुख्यमंत्री को किया आभार व्यक्त
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
13 सितम्बर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर
दिनांक 12.09.2025 शुक्रवार
धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित होने पर मुख्यमंत्री को किया आभार व्यक्त
भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर की ओर से आज सभा के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा धर्मांतरण रोकने के बिल को पारित किए जाने पर मुख्यमंत्री भजन लाल और राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया गया
भारतीय सिंधु सभा के संरक्षक श्याम सुन्दर आहुजा ने बताया कि विगत कई वर्षों से विधर्मी चरित्र के व्यक्तियों द्वारा कुचक्र चलाकर योजनाबद्ध व चरणबद्ध रूप से जबरन धर्मान्तरण का कार्य किया जा रहा था। भारतीय सिंधु सभा सहित अनेक संगठन इसे रोकने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करते रहे है, इस कानून के बाद जबरन धर्मान्तरण पर रोक लगेगी और आरोपी व्यक्ति को सजा भी मिल सकेगी।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में पारित धर्मांतरण निषेध कानून का हृदय से स्वागत एवं समर्थन करती है।
यह कानून समाज में समरसता, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा एवं धर्म पर आधारित छल-प्रपंच से होने वाले अन्याय को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हम माननीय मुख्यमंत्री एवं संपूर्ण राजस्थान सरकार को इस दूरदर्शी निर्णय हेतु हार्दिक धन्यवाद देते हैं। और आशा करते है कि माननीय मुख्यमंत्री सनातन धर्म की रक्षा के लिये आगे भी इसी प्रकार के उचित कदम उठा कर सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे।
भारतीय सिंधु सभा के विजय ऐलानी, मानसिंह मामनानी, हासानंद मंघवानी, अनिल डेम्बल, टीकम पारवानी, भारती ग्वालानी, विजय धिरानी,आदि ने भी अपने विचार रखे।
0 Comments
write views