Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : सड़क-लाइट दुरुस्तीकरण : टारगेट दिवाली सरकारी दफ्तरों के पास कब्जे ! फैक्ट्रियों के पास दूषित जल-जमाव !

बीकानेर : सड़क-लाइट दुरुस्तीकरण : टारगेट दिवाली 
सरकारी दफ्तरों के पास कब्जे ! फैक्ट्रियों के पास दूषित जल-जमाव ! 

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
3 सितम्बर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : सड़क-लाइट दुरुस्तीकरण : टारगेट दिवाली 
सरकारी दफ्तरों के पास कब्जे ! फैक्ट्रियों के पास दूषित जल-जमाव ! 

सभी औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई हो, दिवाली से पूर्व रोड़ लाइट व सड़क पेचवर्क का कार्य पूर्ण करें- जिला कलेक्टर

राइजिंग राजस्थान अंतर्गत हुए 567 एमओयू में से 45 फीसदी में काम शुरू

उद्यमियों ने बीकानेर से सूरत और जयपुर की नियमित फ्लाइट की मांग उठाई

बीकानेर में जल्द खुलेगा कर्मचारी भविष्य निधि का रीजनल ऑफिसर !

करणी की तरह खारा में भी तैयार हो रहा सूरसागर, चोपड़ा कटला के बाहर हो रहे अवैध कब्जे

बीकानेर, 03 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि दिवाली से पहले रीको जिले के सभी 14 औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कार्य और रोड़ लाइट का कार्य प्राथमिक से पूर्ण करे। जिले के 10 औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य रीको और शहरी क्षेत्र के चार औद्योगिक क्षेत्रों करणी, खारा, रानी बाजार और बिछवाल में नियमित साफ सफाई का कार्य नगर निगम करेगा। इसको लेकर निगम को 42 लाख का बजट आवंटन किया जा चुका है। टेंडर कर नियमित सफाई कार्य शुरू करें। 

*राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू की समीक्षा*
बैठक में जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत जिले में हुए एमओयू को लेकर कहा कि सभी संबंधित विभाग इसको लेकर समीक्षा करें। अगर कहीं उद्यमी को किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो उसका तत्काल समाधान करें। जीएम डीआईसी श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए 567 एमओयू में से 45 फीसदी में काम शुरू हो गया है। 

*बीकानेर से सूरत और जयपुर की हो नियमित फ्लाइट*
बैठक में उद्यमियों ने मांग उठाई कि बीकानेर से जयपुर और सूरत की फ्लाइट नियमित हो। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि सूरत में बीकानेर के 50 हजार लोग रहते हैं। राठी ने बैठक में मांग उठाई कि जिस प्रकार उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया जाता है इसी प्रकार जिले के रिटेलर्स की समस्याओं को लेकर भी बैठक का आयोजन हो तो रिटेलर्स की बहुत सी समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। जिला कलेक्टर ने इस बाबत पहले वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में बैठक बुलाने के लिए कहा।

*रानी बाजार पुल को पट्टी पेडे से होते हुए 5 नंबर सड़क जोड़ने का सुझाव*
बैठक में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डीपी पचीसिया ने सुझाव दिया कि अगर रानी बाजार पुल को पट्टी पेड़े से होते हुए पांच नंबर रोड़ से जोड दिया जाए तो रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्ग से ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा। इस बाबत जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फिजिबिलिटी चैक करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। 
 
*बीकानेर में जल्द खुलेगा कर्मचारी भविष्य निधि का रीजनल ऑफिसर !*
बैठक में उद्यमियों ने मांग उठाई कि कर्मचारी भविष्य निधि का रीजनल कार्यालय बीकानेर में नहीं होने से उन्हें जोधपुर जाना पड़ता है। इस पर जिला कलेक्टर ने उनकी ओर से इस बाबत डीओ लेटर लिखने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

*खारा औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ नं 1 पर रोड़ लाइट व पानी की व्यवस्था नहीं*
बैठक में खारा के उद्यमियों ने कहा कि रीको ने पांच साल पहले खारा औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ नं.-1 पर प्लाट काटे थे। वहां इंडस्ट्री भी लग चुकी है लेकिन रीको ने अब तक वहां रोड़ लाइट और पानी की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिला कलेक्टर ने रीको अधिकारी को पानी और रोड़ लाइट की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। 

*करणी की तरह खारा में भी तैयार हो रहा सूरसागर*
बैठक में खारा के उद्यमियों ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र की तरह ही खारा में भी गंदा पानी नासूर बनता जा रहा है वहां नया सूरसागर तैयार हो रहा है। इसको लेकर पिछले 2 साल से रीको अधिकारियों को अवगत करवा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। 

*चोपड़ा कटला के बाहर चारों ओर हो रहे अवैध कब्जे*
बैठक में उद्यमियों ने बताया कि रानी बाजार में चोपड़ा कटला के बाहर चारों ओर अवैध कब्जे हो रहे हैं इनको हटाने की आवश्यकता है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने बीडीए अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबन्धक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़, एसई पीडब्ल्यूडी  ओपी मंदर, रीको रीजनल मैनेजर एसपी शर्मा, एआरएम मोहित सिंघल, पीएचईडी अधिशाषी अभियंता श्रीमती मोनिका पूनिया, माइंस से श्रीमती संतोष डूडी, बीकेईएसएल के चीफ मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष  जुगल राठी, सचिव संजय जैन सांड, लघु उद्योग भारती जिला अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव  राकेश जाजू, समेत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के अध्यक्ष,पदाधिकारी व अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments