बीकानेर : धन एवं वैभव दात्री माता महालक्ष्मी पाटोत्सव पर होंगे अनेक अनुष्ठान
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
11 सितम्बर 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
धन एवं वैभव दात्री माता महालक्ष्मी पाटोत्सव पर होंगे अनेक अनुष्ठान
11 सितम्बर 2025, बीकानेर।
श्रीमाली ब्राहमण समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धन एवं वैभव दात्री माता महालक्ष्मी के जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। संजय श्रीमाली ने बताया कि उस्ता बारी के अन्दर स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक माता महालक्ष्मी मन्दिर मेें दिनांक 14 सितम्बर 2025 को सायंकालीन महालक्ष्मी जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा उनको गहनों के आकार के नैवेद्य का विशेष भोग लगाया जाएगा। नवल श्रीमाली ने बताया कि इसी दिन रात्रि को विषाल जागरण का आयोजन होगा, जिसमें बीकानेर ही नहीं राजस्थान के कई हिस्सों से कलाकार पधारकर अपने भजनों की प्रस्तुति देगें। पाटोत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 13 सितम्बर 2025 को महालक्ष्मी परिवार द्वारा माता महालक्ष्मी का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।
0 Comments
write views