बीकानेर : नेहरू बस्ती को जोड़ने वाले अंडरब्रिज का कार्य ठप, नागरिकों को हो रही भारी परेशानी
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 सितम्बर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : नेहरू बस्ती को जोड़ने वाले अंडरब्रिज का कार्य ठप, नागरिकों को हो रही भारी परेशानी
बीकानेर/देशनोक,21 सितम्बर।
देशनोक नगर पालिका क्षेत्र की नेहरू बस्ती वार्ड संख्या 1 एवं 2 को कस्बे के अन्य भागों से जोड़ने वाला रेलवे फाटक बंद कर दिए जाने के बाद उस स्थान पर प्रस्तावित अंडरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। यह कार्य अब पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका देशनोक अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा ने इस संबंध में बीकानेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अविलंब कार्य शुरू करवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि रेलवे फाटक बंद हो जाने के बाद नेहरू बस्ती का संपर्क नगर के अन्य हिस्सों से पूरी तरह कट चुका है।
स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों जैसे अस्पताल, बाजार, स्कूल, राशन डिपो आदि तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन पार करनी पड़ रही है, जो न केवल असुरक्षित है बल्कि पूरी तरह से अवैधानिक भी है। पशुधन का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
नागरिकों की चिंता को रेखांकित करते हुए उन्होंने लिखा कि मोहनराम नायक, बीजूराम नायक, बिदाराम नायक, शंकरराम नायक, राजूराम, रमजान अली, सादिक, शिवराम, मूलाराम आदि लोग इस विषय को लेकर अत्यंत चिंतित हैं और शीघ्र समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि संबंधित विभागों से समन्वय कर निर्माण कार्य को शीघ्र पुनः प्रारंभ कराया जाए और अंडरब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर जनहित में राहत प्रदान की जाए।
इस पत्र की प्रतिलिपि सांसद अर्जुनराम मेघवाल, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के उच्चाधिकारियों तथा उपखंड अधिकारी बीकानेर को भी भेजी गई है ताकि इस मुद्दे पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हो सके।
0 Comments
write views