बीकानेर : एमपी नगर की इस स्कूल में प्रार्थना सभा स्थल पर लगेगा टिनशेड, विधायक ने बताया 15 लाख स्वीकृत किए गए
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 सितम्बर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : एमपी नगर की इस स्कूल में प्रार्थना सभा स्थल पर लगेगा टिनशेड, विधायक ने बताया 15 लाख स्वीकृत किए गए
*विधायक की अभिशंसा पर विधायक निधि एवं डीएमएफटी मद से एक-एक कार्य स्वीकृत*
बीकानेर, 21 सितंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास की अभिशंसा पर विधायक क्षेत्र विकास निधि एक कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधायक ने बताया कि भाटोलाई तलाई स्थित गवरा देवी शमशान भूमि के लिए टिनशेड, चौकी तथा चारदीवारी ऊंची करने के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। गवरा देवी श्मशान भूमि के लिए राशि स्वीकृत करने पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार जताया।
वहीं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाऊंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विधायक की अभिशंसा का अनुमोदन करते हुए 15 लाख रुपए का एक कार्य स्वीकृत किया गया है। विधायक ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुक्ता प्रसाद नगर परिसर में प्रार्थना सभा स्थल पर टिनशेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
0 Comments
write views