Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

भैरूंनाथ रा घुघरिया थारै आंगणै में बाजे रै भजन ने सबको सम्मोहित कर दिया

भैरूंनाथ रा घुघरिया थारै आंगणै में बाजे रै भजन ने सबको सम्मोहित कर दिया

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
6 सितम्बर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

       भैरूंनाथ रा घुघरिया थारै आंगणै में बाजे रै भजन ने सबको सम्मोहित कर दिया

बीकानेर 6 सितम्बर। श्री कृपाल भैरूंनाथ मंदिर ट्रस्ट, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, मोहत्ता कुआ, बीकानेर में भैरूंनाथ का रात्रि जागरण शिक्षाविद भगवानदास पडिहार के समन्वय में हुआ।गायक कलाकार किशनकांत पुरोहित ने गणेश वंदना के साथ भजनों की प्रस्तुति देते हुए रातभर भक्त श्रोताओं को बांधे रखा। पुरोहित ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति –रुण झुण बाजे घूघरा बाबे रा, कोड़ाणै रा नाथ भैरूंजी अरज सुणों म्हारी, भैरूनाथ दया करके मुझको अपना लेना मैं शरण पड़ा तेरी, चरणों में जगह देना, गायक कलाकार शंकर व्यास ने भैरूनाथ आडो आसी रे चिंता करे चेला, दारुड़ो दाखयात को म्हारे भैरू बाबजी ने थोड़ो-थोड़ो पीले दिया रे, बाबाजी ने मस्त-मस्त कर डे, भैरूनाथ दया कर मुझ को अपना लेना, गायक राज पुरोहित ने जाग-जाग रे मतवाला भैरू, थारी मनोहर गाऊँ रे, मुकेश मारवाड़ी ने भैरूनाथ रा घुघरिया जद आंगणै में बाजे रे , हे सात सुख दुनिया रा, गायक पवन ने सुनाया- जंगल बीच भैरूनाथ कुण करग्यो सिणगार , थारी ध्वजा फर-फर फारुके, रूपकिशोर व्यास ने सुनाया- थाली बहरकर लाओ चूर्मों ऊपर मदिरा की धार, जीमो म्हारा भैरूनाथ भक्त करे अरदास सुनाया। काना महाराज ने तो भजनों की लहर बांधकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान एवं राधाकृष्ण की सजीव झांकी ने भक्तों को मस्त कर दिया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष अजयसिंह पंवार ने बताया कि करीबन 45 वर्षों से यह जागरण होता आया है जो भी भक्त अपनी मनोकामना से जागरण में आता है भैरूनाथ उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments