खेल जगत में सुथार समाज का गौरव
बीकानेर के कृष्णा सुथार ने बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व, गोल्ड मेडल व ट्रॉफी की हासिल
जय श्री गणेश
जय श्री गणेश
bahubhashi.blogspot.com
5 सितम्बर 2025
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
खेल जगत में सुथार समाज का गौरव
बीकानेर के कृष्णा सुथार ने बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व, गोल्ड मेडल व ट्रॉफी की हासिल
बीकानेर। बीकानेर के कृष्णा सुथार ने खेल जगत में सुथार समाज व बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल स्पर्धा में अंडर-17 में जयपुर-हैदराबाद फाइनल में जयपुर की टीम ने विजय प्राप्त की है। कानपुर के केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी में आयोजित इस फाइनल में केन्द्रीय विद्यालय के खिलाडिय़ों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें स्कोर 79-39 का रहा और जयपुर टीम को सफलता मिली। करीब पांच दिवसीय और 21 टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में बीकानेर निवासी कृष्णा सुथार सुपुत्र मूलचंद सुथार ने जयपुर टीम को न कवेल रिप्रेजेंट किया बल्कि ट्रॉफी, गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट व पुरस्कार राशि के साथ समाज व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कृष्णा सुथार ने अपनी सफलता का श्रेय टीम वर्क, कोच का मार्गदर्शन व अपने दादा स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सुथार के नक्शे कदम पर चलकर उनकी तरह ही मेहनत, दृढ़संकल्प को आत्मसात् किया है। कृष्णा सुथार रोजाना 8 से 10 घंटे तक बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस करते थे और पढ़ाई भी निरन्तर करते रहे। कृष्णा सुथार को जन्मदिन व चैम्पियनशिप में सफलता की दोहरी प्रसन्नता से सामाजिक बंधुओं से भी शुभकामनाएं मिल रही है। कृष्णा ने सुथार समाज में सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम की है।
0 Comments
write views