Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

किसानों की ऑनलाइन गिरदावरी समस्या का समाधान शीघ्र – जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की पहल पर प्रशासन हरकत में मैं खुद किसान का बेटा हूं किसान की समस्या को समझता हूं – श्याम पंचारिया




शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
29 सितम्बर 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

किसानों की ऑनलाइन गिरदावरी समस्या का समाधान शीघ्र – जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की पहल पर प्रशासन हरकत में

मैं खुद किसान का बेटा हूं किसान की समस्या को समझता हूं – श्याम पंचारिया



https://bahubhashi.blogspot.com



 किसानों की ऑनलाइन गिरदावरी समस्या का समाधान शीघ्र – जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की पहल पर प्रशासन हरकत में

मैं खुद किसान का बेटा हूं किसान की समस्या को समझता हूं – श्याम पंचारिया

बीकानेर, 29 सितम्बर।

भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर पंचारिया ने किसानों की बढ़ती परेशानी को गंभीरता से लेते हुए ऑनलाइन गिरदावरी में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आईएएस संदेश नायक और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी से मोबाइल पर बातचीत कर तत्काल गिरदावरी ऑफलाइन करवाने का आग्रह किया, ताकि किसानों को शीघ्र राहत मिल सके “किसानों की फसल से जुड़ी योजनाएं, सब्सिडी और बीमा जैसी अधिकांश योजनाएं गिरदावरी पर आधारित होती हैं। यदि समय पर गिरदावरी नहीं हो पाती तो किसान योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इसे देखते हुए ऑफलाइन गिरदावरी कराना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष पंचारिया ने कहा में खुद किसान का बेटा हु किसानों की समस्याओं को समझता हु ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की कमी से असुविधा होती है गूगल मैप में ओवरलेपिंग की वजह से खसरे मिलान नहीं हो पा रहे जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्रशासन से अपील की है किसानों को तकनीकी परेशानियों से जल्द राहत दिलाई जाए ताकि वे अपनी आगामी कृषि गतिविधियों में बिना किसी तनाव के जुट सकें। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी ने बताया कि “किसानों की समस्या का संज्ञान लेते हुए रिक्वेस्ट राजस्थान सरकार को भिजवा दी गई है और शीघ्र ही समाधान होगा। किसानों को राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”

Post a Comment

0 Comments