कोलकाता पुष्करणा समाज की
संस्थाओं और गौ धन मित्र ने किया
bahubhashi.blogspot.com
1 सितम्बर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
कोलकाता पुष्करणा समाज की
संस्थाओं और गौ धन मित्र ने किया
क्रिकेटर किशन ओझा का सम्मान
बीकानेर । वेटनर वर्ल्ड कप 60 + टूर्नामेंट में क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके आने के बाद खिलाड़ी किशन ओझा उर्फ घंटी का उनके निवास जाकर कोलकाता पुष्करणा समाज की विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया सम्मान ।
सम्मान करने वालों में हीरालाल किराडू ने अपर्णा पहनाकर एवं गौरी शंकर किराडू ने श्रीफल भेंट किया,
गौ धन मित्र के प्रबंधक महेंद्र जोशी ने गौमय माला पहनाकर और गोबर के बने गणेश देकर सम्मानित किया ।
कोलकाता की सुप्रसिद्ध सनातनी संस्था झालापटा मण्डल के याज्ञिक सम्राट पंडित दाऊ ओझा ने स्वस्ति वाचन और मंगलाचरण कर किशन ओझा को मोतीलाल ओझा सांगवेद प्रतिष्ठान की तरफ से सफल होने की कामना व्यक्त की कोलकाता के उमाशंकर जोशी, मनोज ओझा,अशोक व्यास , केशव पुरोहित (sdp), सत्यनारायण जोशी आदि ने माल्यप्रदान कर उनका अभिनंदन किया । इस अवसर पर हीरालाल किराडू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर के खिलाड़ियों ने खेल कूद में राष्ट्रीय स्तर पर शुरु से ही अपने भूमिका निभाई है इसी कड़ी में किशन ओझा ने भी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपना स्थान ऊंचाइयों में ले के गए ।
युवा पीढ़ियों को इनके मार्ग पर चल कर बीकानेर का मान सम्मान बढ़ाना चाहिए । अंत में किशन ओझा ने कोलकाता समाज की विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों का उनका सम्मान करने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि मैं इस तरह कड़ी मेहनत के जरिए बीकानेर का नाम रोशन करता रहूंगा ।
0 Comments
write views