राजस्थान पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर से लोगों को मिली राहत,
लोगों ने की राजस्थान पुलिस की तहे दिल से प्रशंसा
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
13 सितम्बर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर से लोगों को मिली राहत,
लोगों ने की राजस्थान पुलिस की तहे दिल से प्रशंसा
जयपुर 12 सितंबर। महानिदेशक पुलिस राजस्थान राजीव शर्मा के निर्देशानुसार नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों और उनके परिजनों के लिए जारी राजस्थान पुलिस की हेल्पलाइन नंबर मददगार साबित हो रहा है, जिससे काफी लोगों को राहत मिली है। इस पहल की काफी सराहना की गई और राजस्थान पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, अनिल कुमार टांक ने बताया कि बुधवार को इन हेल्पलाइन नंबरों पर कुल 43 व्यक्तियों ने सहायता मांगी, जिन्हें ना केवल गंभीरता से सुना गया अपित कुछ ही समय पर उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे अभी काठमांडू न आएं।
भारतीय दूतावास ने बताया है कि वह संबंधित नागरिकों के साथ निरंतर संपर्क में है तथा सभी को सुरक्षित रूप से स्वदेश लौटने के प्रयास जारी हैं।
मंगलवार को 23, बुधवार को 12, एवं गुरूवार को 8 व्यक्तियों ने सूचनाएं दी। सूचनाकर्ताओं ने बताया कि उनके परिजन पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास स्थित गेस्ट हाउस पर कंपनी की बसों से गए थे, जहां आंदोलनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ की। इस स्थिति में फंसे पर्यटकों को हेल्पलाइनों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
राज्य सरकार को सूचनाकर्ताओं की समस्याओं से अवगत करवाकर प्रभावित पर्यटकों को बसों व हवाई जहाज द्वारा सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों की जानकारी दी गई। भारतीय दूतावास ने पर्यटकों को होटल में ठहराया तथा एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रदान की गई। जो यात्री बसों से गए थे, वे स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीमा पार कर भारत लौट रहे हैं।
अधिकांश पर्यटकों की वापसी हवाई जहाज और बसों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।
सूचनाकर्ताओं से उनकी समस्याओं बाबत फीडबैक लिया जा रहा हैं, जिसमें वे पुलिस व सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं। सूचनाकर्ताओं ने बताया कि उनका परिजनों से सम्पर्क हो रहा है तथा वे सुरक्षित तरीके से हवाई जहाज अथवा बस द्वारा वापस लौटट रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में विभिन्न कारणों से फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए राजस्थान पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय में एक विशेष सेल स्थापित किया गया है। इसके लिए 24Û7 हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए। सेल की जिम्मेदारी एसपी कानून एवं व्यवस्था गोवर्धलाल सोकरिया को सौंपी गई, वहीं तीन अनुभवी पुलिस अधिकारियों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाया गया है।
इस पहल से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक और उनके परिजन अब राजस्थान पुलिस की मदद से सीधे संपर्क कर सकते हैं। किसी भी परेशानी, सूचना या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 तथा 0141-2741807 पर कॉल के जरिये और व्हाट्सएप नंबर 97849-42702 पर मैसेज कर मदद मांग सकते है।
0 Comments
write views