Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

69 वी राज्य स्तरीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची क्लब के आठ प्लेयर्स का हुआ सलेक्शन


औरों से हटकर सबसे मिलकर -


bahubhashi.blogspot.com
16 सितम्बर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi





https://bahubhashi.blogspot.com


69 वी  राज्य स्तरीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची क्लब के आठ प्लेयर्स का हुआ सलेक्शन । 

बीकानेर ।  69वी राज्य स्तरीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची क्लब के आठ से ज्यादा प्लेयर्स का फुटबॉल प्रतियोगिता  मे   चयन हुआ । क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि अंडर 17 बॉयज में तीन खिलाड़ी, अंडर 19 बॉयज में दो खिलाड़ी एवं अंडर 17 गर्ल्स में दो खिलाड़ी का सलेक्शन हुआ है । क्लब के गर्ल्स टीम के हेड  कोच बुंदेला सिंह, श्याम चुरा ने बताया कि गर्ल्स में दीपा, अनुराधा स्वामी, रितिका जोशी का सिलेक्शन  हुआ ।  बॉयज अंडर 17 के कोच , विनोद जागा, जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि आरुष बिश्नोई, मनन ओझा और वैभव जोशी का सिलेक्शन हुआ वही अंडर 19 कोच देवेंद्र और अभिषेक ने बताया कि दिनेश किराडू, राधे ओझा अंडर 19 के लिए  चयनित हुए है ।   क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने समस्त खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।
क्लब से जुड़े पदाधिकारियों क्रमशः जे पी तलानिया, राजेश चुरा, शिवाजी आहूजा, नंदकिशोर पुरोहित "द फॉरकास्ट हाउस",  रामजी सोनी, एडवोकेट अजय पुरोहित  आदि ने क्लब के कोचों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि ये भरत जी पुरोहित एवं उनकी टीम  की निस्वार्थ भाव से फुटबॉल के लिए की गई सेवा का ही फल है जो इतने सकारात्मक परिणाम दिख रहे है,  शहरी परकोटे से बॉयज के साथ साथ अब गर्ल्स भी आगे बढ़ रही है । 
क्लब से जुड़े प्रेमचन्द पुरोहित, त्रिभुवन ओझा, अशोक छंगाणी, महावीर शर्मा, कमरूदीन, अभिषेक व्यास, अनिल ,  दिनेश, राधे ओझा  आदि ने क्लब के खिलाड़ियों के लिए खुशी जताई एवं ऐसे ही कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपने खेल और क्लब के प्रति समर्पण से खेलने की बात कही । 
क्लब से जुड़े मुदित खजांची ने बताया कि इसी क्रम में क्लब के अंडर 17 बॉयज गौरव जागा का राजकीय जोधपुर फुटबॉल अकादमी में इस साल सिलेक्शन हुआ एवं गर्ल्स अंडर 17 में राजकीय जयपुर फुटबॉल अकादमी में दीपा एवं, जयश्री प्रजापत का सिलेक्शन हुआ मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया एवं बताया कि अभी अंडर 14 बॉयज ओर गर्ल्स के सलेक्शन की लिस्ट बाकी है उम्मीद है ये आंकड़ा आठ से दस पार भी हो सकता है

Post a Comment

0 Comments