मारवाड़ का गौरव 2025 महाअधिवेशन पाली मारवाड़ में जारी
bahubhashi.blogspot.com
10 सितम्बर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
मारवाड़ का गौरव 2025 महाअधिवेशन पाली मारवाड़ में जारी
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सुनाई टेंट व्यवसाइयों ने पीड़ा
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सुनाई टेंट व्यवसाइयों ने पीड़ा
राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के मार्गदर्शन में इस बार टेंट व्यवसाइयों का 15 वाँ प्रांतीय महाअधिवेशन जिला टेंट डीलर समिति पाली के आतिथ्य में आयोजित हो रहा है |ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि जिंदल एवं राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नया गाँव रिको औद्योगिक क्षेत्र पाली जयपुर हाइवे रोड़, पाली में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के समक्ष राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री रजनीश शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री यही चाहते हैं कि पूरे भारत व राजस्थान में डेस्टिनेशन शादियाँ हो लेकिन शादी समारोह से जुडी एजेंसियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि टेंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन उद्योगों वाली सुविधाएं हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है | साथ ही अपनी मांग रखते हुए बताया कि टेंट व्यवसाय को भी उद्योगों के भांति कम ब्याज दरों पर बड़े बैंक लोन, वैवाहिक स्थल व गोदामों को औद्योगिक दरों से बिजली उपलब्ध करवाई जाए साथ ही आतिश मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर तथा अनाज मंडी की तरह शामियाना नगर बसाया जाए | साथ ही टेंट हाऊस, लाईट डेकोरेशन, माईक, फ्लोवर डेकोरेशन, केटरिंग, जेनरेटर, लवाजमा, तथा शादियों एवं समारोह से जुडी अन्य एजेंसियों को आवश्यक सेवा घोषित किया जाए और शामियाना भवन हेतु जयपुर में 3000 वर्ग मीटर जमीन सरकार की आरक्षित दर पर दिलवाई जाए साथ ही टेंट व्यवसाय से जुडी माल की लोडिंग गाड़ियों के लिए पूरे प्रदेश में नो एंट्री में आने जाने का प्रवेश पत्र दिलवाया जाए | पाली जिला चेयरमेन लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रदर्शनी में टेंट, डेकोरेटिव, कैटरिंग, ऑडियो, वीडियो, लाइटिंग, इवेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और इवेंट इंडस्ट्री के नवीनतम विकास और आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन 260 स्टॉल के माध्यम से किया गया है । यह आयोजन पूरे भारत के प्रदर्शकों के लिए अपना नेटवर्क बनाने, प्रचार करने और अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ है इस महाअधिवेशन में इवेंट से जुड़े 4000 व्यवसाइयों का रजिस्ट्रेशन हुआ है । इस महाअधिवेशन में 11 सितंबर को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं भीमराज भाटी पाली विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे | भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने टेंट व्यवसाइयों की पीड़ा राज्य स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया |
0 Comments
write views