सेवा को समर्पित सौगात : अपना घर आश्रम नोखा को पद्मा देवी केशुराम जी तर्ड द्वारा एक एम्बुलेंस एवं 100 क्विंटल गेहूं दान स्वरूप प्रदान किए गए
जय श्री गणेश
जय श्री गणेश
bahubhashi.blogspot.com
4 सितम्बर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सेवा को समर्पित सौगात : अपना घर आश्रम नोखा को पद्मा देवी केशुराम जी तर्ड द्वारा एक एम्बुलेंस एवं 100 क्विंटल गेहूं दान स्वरूप प्रदान किए गए
अपनाघर आश्रम नोखा अध्यक्ष किरण झंवर ने बताया कि समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए पद्मा देवी तर्ड धर्मपत्नी केशुराम तर्ड एवं उनके पुत्रों हजारी राम व प्रभु राम तर्ड ने अपना घर आश्रम, नोखा को एक नवीन एम्बुलेंस भेंट कर मानवीय करुणा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। यह एम्बुलेंस आश्रम में निवासरत प्रभुजनों की चिकित्सा एवं आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए निरंतर सेवा में समर्पित रहेगी। केशुराम तर्ड ने रिबन काटकर एम्बुलेंस का विधिवत लोकार्पण किया और इसकी चाबी अपनाघर आश्रम नोखा के पदाधिकारियों को सौंप दी । नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते हुए दान की भावना से ओत प्रोत होकर केशुराम तर्ड परिवार द्वारा 100 क्विंटल सॉर्टेक्स किया हुआ गेंहू का अन्नदान भी किया गया । यह अन्नदान आश्रम में निवासरत प्रभुजनों के दैनिक आहार हेतु एक महत्वपूर्ण सहयोग सिद्ध होगा और आश्रम की सेवाओं को सतत गति प्रदान करेगा। अध्यक्ष किरण झंवर ने बताया कि सेवा का यह कार्य समाज के उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सेवा को ही जीवन का सर्वोच्च धर्म मानते हैं माँ माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर में रह रहे प्रभु स्वरूप विपन्न एवं आश्रयहीनों के लिए तर्ड परिवार दिया गया सहयोग सराहनीय है दीन दुखियों की मदद चाहे वह किसी भी रूप में हों किसी ईश वन्दना से कम नहीं है तर्ड परिवार का यह सहयोग निश्चित ही पीड़ित मानव सेवा के क्षेत्र में संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में मददगार सिद्ध होगा ।
0 Comments
write views