जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संवाद
इन नेताओं ने रखी बीकानेर के मन बात
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और प्रयास ही राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगा– भजनलाल शर्मा
जय श्री गणेश
जय श्री गणेश
bahubhashi.blogspot.com
26 अगस्त 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संवाद
इन नेताओं ने रखी बीकानेर के मन बात
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और प्रयास ही राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगा– भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष संवाद कार्यक्रम में बीकानेर संसदीय क्षेत्र के सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, नोखा पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई, अनूपगढ़ पूर्व विधायक संतोष बावरी, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ से विस्तृत चर्चा कर जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्ष से संवाद किया। देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने बताया इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि, जन-आकांक्षाओं की पूर्ति तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचना ही वास्तविक सफलता है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष सक्रियता के साथ जनता से जुड़े, उनकी समस्याओं को समझें और समाधान की दिशा में ठोस पहल करें। श्याम पंचारिया ने कहा कार्यक्रम में भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने वन टू वन बात कर पूरे जिले का फीडबैक लिया और कहा विधायक सांसदों की संगठन के साथ समन्वयक बैठक हर महीने होनी चाहिए बजट घोषणा के 97 प्रतिशत कार्य धरातल पर हमारी सरकार ने किए है संगठन की जिम्मेदारी जन जन तक सरकार की योजनाएं पहुंचाए जनभागीदारी के साथ जनता से जुड़े, उनकी समस्याओं को समझें और समाधान की दिशा में ठोस पहल करें मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और प्रयास ही राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
0 Comments
write views