वीडियो : श्री आदि गणेश मंदिर में भगवान गणपति के एक लाख मूल मंत्र से दुर्वा का अर्चन किया
जय श्री गणेश
जय श्री गणेश
bahubhashi.blogspot.com
26 अगस्त 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
दो वीडियो : श्री आदि गणेश मंदिर में भगवान गणपति के एक लाख मूल मंत्र से दुर्वा का अर्चन किया
बीकानेर।देवो में प्रथम पूज्य गणेश के जन्मोत्सव की तैयारियां बीकानेर में जोर शोर से शुरू हो गई हैं। जहां शहर के अनेक गणेश मंदिरों को सजाया गया । वहीं गणेश चतुर्थी से पूर्व भी अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में मंगलवार को पंडित राजेंद्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ भगवान गणपति के एक लाख मूल मंत्र से दुर्वा का अर्चन किया। इसके बाद 108 अथर्व शीर्ष से भगवान गजानन को मोदक अर्चन किये गए। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर सुबह 4.30 बजे से अभिषेक -पूजन प्रारम्भ होगा। इसके बाद जन्मोत्सव आरती व रात्रिकालीन जागरण होगा। जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी। इस अवसर पर भगवान गणेश के 2151 किलोग्राम प्रसाद का भोग अर्पित किया जाएगा।
0 Comments
write views