Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रकृति बचाओ आंदोलन का धरना ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनने तक जारी रहेगा-रामगोपाल बिश्नोई ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाने का पक्का आश्वासन मिला सीए से तेरह महीनों के संघर्ष में तीसरी बार सीएम के साथ सकारात्मक वार्ता

प्रकृति बचाओ आंदोलन का धरना ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनने तक जारी रहेगा-रामगोपाल बिश्नोई
ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाने का पक्का आश्वासन मिला 
तेरह महीनों के संघर्ष में तीसरी बार सीएम के साथ सकारात्मक वार्ता

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
28 अगस्त 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

प्रकृति बचाओ आंदोलन का धरना ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनने तक जारी रहेगा-रामगोपाल बिश्नोई
ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाने का पक्का आश्वासन मिला 
तेरह महीनों के संघर्ष में तीसरी बार सीएम के साथ सकारात्मक वार्ता

जयपुर सचिवालय के केबिनेट सभाकक्ष में एक घंटे चली वार्ता

बीकानेर 28 अगस्त पर्यावरण संघर्ष समिति खेजड़ला के तत्व अवधान में प्रकृति बताओ आंदोलन का धरना खेजड़ला की रोही में 407 दिनों से और बीकानेर में 42 दिनों से चल रहा है वह सीएम से तीसरी वार्ता के बाद भी जारी रहेगा। 
           13 महीना और 12 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन एवं संघर्ष के संयोजक रामगोपाल बिश्नोई ने बताया कि सरकार जब तक ट्री प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान बनाकर लागू करेगी तब तक संघर्ष व धरना प्रदर्शन चालू रहेगा।  
      उन्होंने बताया कि संघर्षरत लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जयपुर गया था बिश्नोई समाज के 70 लोगों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने अपने आवास पर बुलाया था। कल सुबह 9 से शाम 4 बजे तक उनके आवास पर प्रकृति संरक्षण विषय पर संगोष्ठी चली सभी सहभागियों ने अपने विचार विस्तार से रखें । सभी का एक ही उद्देश्य था कि पेड़ों की कटाई रोकी जावे पेड़ सुरक्षा का अधिनियम बनाया जावे । मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार शीघ्र ही उनकी मांग पूरी करेगी । समाज पेड़ों की सुरक्षा चाहता है प्रकृति को संरक्षित चाहता है इसके लिए ठोस कानून की तैयारी राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। सभी की भावनाओं का आदर किया जाएगा । यह कार्य कानून बनकर कागज पर उतरेगा है तभी राजस्थान की प्रकृति बचेगी ।
      पूर्व वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा की पेड़ अधिनियम बनेगा तभी समस्या का समाधान होगा इस अधिनियम में जो सुझाव बिश्नोई समाज या आम आदमी देना चाहते हैं वे सब अपने क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर जरूर रखवावें। लूणी के पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई ,नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भीलवाड़ा से अमरचंद दिलोइया ने भी प्रकृति बचाने के लिए कानून को शीघ्र बनाकर लागू करने और पेड़ कटाई पर रोक लगवाने की मांग रखी। संगोष्ठी में उपस्थित संत समाज और जीव रक्षा पर्यावरण के क्षेत्र में सेवा करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने बेसकीमती सुझाव दिए । शाम 4 बजे मंत्री के के बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के 70 लोगों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जयपुर सचिवालय पहुंचा, जहां कैबिनेट मीटिंग के सभा कक्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उक्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की । सीएम ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र पेड़ सुरक्षा कानून बनाएंगे पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ठोस प्रयास जारी है कानून बनाकर लागू होता है तब तक पर्यावरण प्रेमियों को सतर्क और मजबूत रहने की आवश्यकता है तभी प्रकृति बच पाएगी । सीएम ने प्रकृति बचाने में बिश्नोई समाज की उल्लेखनीय भूमिका और बलिदानों की भूरी भूरी प्रशंसा की और खूब तालियां बटोरी । सीएम ने आगंतुक सभी संतो को चादर ओढ़ाकर सम्मान किया सभी को पक्का भरोसा दिलाया की प्रकृति बचाने में हर संभव प्रयास करेंगे उनकी मांग का निस्तारण जरूर किया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई पूर्व वन मंत्री सुखराम बिश्नोई पूर्व विधायक मलखानसिंह बिश्नोई नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भाजपा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष अनंत राम बिश्नोई श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राम रतन बिश्नोई प्रदेश संस्कृति मंत्री रामगोपाल बिश्नोई बीकानेर के जिला अध्यक्ष महीराम दिलोइया बीकानेर के तहसील अध्यक्ष हरिराम खीचड़ बाड़मेर के जिला अध्यक्ष जयकिशन भादू सहित कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम उपस्थित थी आचार्य गोवर्धन राम शास्त्री भागीरथदास शास्त्री जांबा के महंत भगवानदास ,आनंद प्रकाश सहित संत मंडली हनुमान बेनिवाल,ओमप्रकाश खीचड़ पंचायत समिति सदस्य मोखराम बीटीएफ के अध्यक्ष रामपाल भवाद, रामनिवास बुधनगर सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और गण्यमान्य सदस्यों ने भाग लिया, संगोष्ठी में अपने सुझाव दिए।

       उल्लेखनीय है कि प्रकृति बचाओ आंदोलन के अंतर्गत गतवर्ष 18 जुलाई 2024 से अनिश्चित कालीन धरना खेजड़ला की रोही नोखादैया में चालू किया गया था। धरने के 66 दिन बाद 21 सितंबर 2024 को मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज के सान्निध्य में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हाऊस जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से मिला था। उस प्रथम वार्ता में भी पेड़ कटाई रोकने का आश्वासन सीएम ने दिया था। दूसरी वार्ता खींवसर विधानसभा उप चुनाव के दौरान कुचेरा की चुनावी सभा में 9 नवंबर 2024 को केवल औपचारिक रूप से हुई थी। बुधवार को तीसरी बार में लंबी वार्ता हुई।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments