Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में डिजिटल अकाउंटिंग पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में डिजिटल अकाउंटिंग पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
28 अगस्त 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में डिजिटल अकाउंटिंग पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में डिजिटल तकनीकों, ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती भूमिका को समझने और विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वामी आर एन ग्लोबल स्कूल में एक विशेष ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया।

इस सत्र में अपने अनुभवों को दिल्ली से डिजिटल इंडिया के सिस्टम मैनेजर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकुर जैन ने विद्यार्थियों के साथ बाटा। आप पंजीकृत एनजीओ ब्लूम सोसाइटी के संस्थापक भी हैं।
विशिष्ट सत्र में जैन ने डिजिटल अकाउंटिंग, डेटा एनालिटिक्स, तथा AI व ऑटोमेशन के कारण अकाउंटिंग प्रोफेशन में आ रहे बदलावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे आज अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स केवल रिकॉर्ड कीपिंग तक सीमित न रहकर, संगठनों के लिए रणनीतिक सलाहकार (Strategic Advisors) की भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की समन्वयक श्रीमती वंदना गेरा द्वारा जैन के औपचारिक स्वागत से की तत्पश्चात विद्यालय के उप-प्राचार्य हरि वर्मा ने अपने प्रेरणास्पद शब्दों में विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीकों की ओर बढ़ने और नई सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या बिंदु बिश्नोई ने अंकुर जैन को विद्यार्थियों को प्रेरित करने और और उनका ज्ञानवर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सत्र में विद्यालय की कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने इस सत्र को बेहद उपयोगी, प्रासंगिक और प्रेरणादायक बताया। यह आयोजन छात्रों को न केवल डिजिटल वित्त की दुनिया से रूबरू कराता है, बल्कि उन्हें एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु भी प्रेरित करता है।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments