बीकानेर सहित कई जिलों के पुलिस महकमे में फेरबदल
सीएम सिक्योरिटी IG को उदयपुर में नई जिम्मेदारी
आईपीएस, आरएएस के स्थानांतरण
10 आईएएस को पोस्टिंग, दो के तबादले
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
20 जुलाई 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर सहित कई जिलों के पुलिस महकमे में फेरबदल
सीएम सिक्योरिटी IG को उदयपुर में नई जिम्मेदारी
आईपीएस, आरएएस के स्थानांतरण
10 आईएएस को पोस्टिंग, दो के तबादले
*जयपुर*
राज्य सरकार ने शनिवार रात को पुलिस महकमे सहित प्रशासनिक क्षेत्र में तबादले और नियुक्तियां कर प्रदेश के आला अधिकारियों की गतिविधियां बढ़ा दी है । इस बड़े फेरबदल में सर्वाधिक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अधिकारियों के तबादले चर्चा में हैं। साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 आफिसर्स को भी पोस्टिंग मिली है। दो के स्थानांतरण भी किए गए हैं । राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 142 अधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर को भी बदल दिया गया है।
कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर के रेंज आईजी और कई जिलों के एसपी बदले। सीएम सिक्योरिटी के आईजी गौरव श्रीवास्तव का उदयपुर रेंज आईजी के पद पर तबादला किया है। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार का तबादला एटीएस आईजी के पद पर किया है, उनकी जगह उदयपुर रेंज से राजेश मीणा को जोधपुर रेंज आईजी लगाया है।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज आईजी लगाया है, जबकि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश प्रथम को जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर लगाया है। जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा का तबादला एससीआरबी आईजी के पद पर किया है। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश का तबादला अब जयपुर रेंज आईजी के पद पर किया है। कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड को पुलिस मुख्यालय में आईजी, शरत कविराज को आईजी SOG के पद पर लगाया है।
कैलाश विश्नोई को जेडीए से भरतपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी
जयपुर जेडीए में आईजी कैलाश विश्नोई को भरतपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी दी है। विश्नोई को सीएम भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के गृह जिले में आईजी के पद पर पोस्टिंग दी है।
*कई जिलों के एसपी बदले*
जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड़, जोधपुर ग्रामीण, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, फलोदी, पाली, डीग, प्रतापगढ़, ब्यावर, नागौर, कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, झालावाड़, अलवर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, भरतपुर, करौली, भिवाड़ी, टोंक, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बालोतरा के एसपी बदले गए हैं
0 Comments
write views