Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : स्कूल भवन जर्जर, एडीएम प्रशासन ने शिफ्ट करने के दिए निर्देश


तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com 
  3 जुलाई 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

बीकानेर : स्कूल भवन जर्जर, एडीएम प्रशासन ने शिफ्ट करने के दिए निर्देश

एडीएम प्रशासन ने छतरगढ़ की ग्राम पंचायत मोतीगढ़ और सत्तासर का किया निरीक्षण*

*मोतीगढ़ में विद्यालय भवन जर्जर होने की मिली सूचना, तत्काल उपयुक्त भवन में शिफ्ट करने के दिए निर्देश*

*सतासर में राजस्व विभाग ने किए 12 सीमाज्ञान, 6 बंटवारे , प्रोग्रेस और बढ़ाने के दिए निर्देश*

बीकानेर, 02 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने बुधवार को छत्तरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत मोतीगढ़ तथा सत्तासर में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर निरीक्षण के दौरान वि़द्यालय भवन के जर्जर होने की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल व सरपंच को संयुक्त मौका निरीक्षण कर अनुपयोगी भवनों की सूची में से उपयुक्त भवन का चयन कर नियमानुसार आवंटन की तत्काल कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा गांव में 2 टंकियों में से 1 टंकी में कनेक्शन नहीं होने की शिकायत पर विभाग के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर तुरन्त ही कनेक्शन करवाकर जलापूर्ति शुरू करवाने के निर्देश दिए। शिविर में एडीएम ने पेंशनरों का सत्यापन शत-प्रतिशत करने, मृदा कार्डों को अविलम्ब वितरित करने व पूरे क्षेत्र में रैंडमली मृदा जांच करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 

इसके अलावा एडीएम प्रशासन ने पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी देने, ई-मित्र संचालक को उनके अधीन आने वाली सेवाओं की सूची तैयार कर चस्पा करने, वन विभाग के अधिकारियों को शिविर स्थल पर ही पौधों का वितरण करने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को कैंपों में होने वाले कार्यों की एक दिवस पूर्व ही तैयारी पूर्ण करने, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कैंप में होने वाले कार्यों की जानकारी न होने पर विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की पूर्ण जानकारी के साथ शिविर में उपस्थित होकर जनता के कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। 

 ग्राम पंचायत सतासर के कैंप निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग में 12 सीमाज्ञान, 6 बंटवारे के कार्य किए जाने पर कार्मिकों को और अधिक प्रयास किया जाकर अधिकाधिक ख़ाता विभाजन करने के निर्देश दिए गए। एडीएम प्रशासन द्वारा खाता विभाजन आदेश मौके पर ही वितरित किए गए। क्षेत्रवासियों द्वारा पानी की टंकी बंद रहने की शिकायत पर  कुमावत ने जलदाय विभाग के एक्सईएन को बंद पड़ी पानी टंकी को अविलम्ब चालू करने के निर्देश प्रदान किए । शिविर निरीक्षण के दौरान छत्तरगढ़ एसडीएम पवन कुमार और तहसीलदार विवेक चौधरी उपस्थित रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments