Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

समिति ने किया सरसों का ताजिया बनाने वाले हाफिज फरमान का सम्मान

समिति ने किया सरसों का ताजिया बनाने वाले हाफिज फरमान का सम्मान

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


6 जुलाई 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

समिति ने किया सरसों का ताजिया बनाने वाले हाफिज फरमान का सम्मान 

बीकानेर। 
एकता सेवा समिति द्वारा शहर के मौहल्ला चूनगरान में हाफिज फरमान अली का सम्मान सरसों का अनोखा ताजिया बनाने पर किया । यह ताजिया 10 से 12 दिन में बनकर तैयार हो होता है । बताया जाता है कि सरसों का ताजिया बीकानेर में 123 साल से बनाया जाता रहा है ।  इसे देखने दूर-दूर से लोग मौहल्ला चूनगरान में आते हैं और मन्नतें मांगते हैं।
 ताजिए की शकल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है। 
पर्यावरण संरक्षण के ऐसे कार्य से प्रेरित होकर मित्र एकता सेवा समिति द्वारा रविवार को ताजिया कारीगर हाफीज फरमान अली का सम्मान किया।
संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि संतोष जी महाराज , पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा और पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा के संयुक्त सान्निध्य में सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनडी कादरी, इंजिनियर कमल कांत सोनी, सचिव सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, मोहम्मद हक कादरी, मोहम्मद हुसैन डार सहित आदि के द्वारा शॉल ओढ़ाकर ओर माला पहनाकर सम्मानित किया।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments