ईओ एवं आरओ भर्ती में बीकानेर की दो लड़कियों ने बाजी मारी, सम्मान हुआ
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
7 जुलाई 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
ईओ एवं आरओ भर्ती में बीकानेर की दो लड़कियों ने बाजी मारी, सम्मान हुआ
बीकानेर ।राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 2025 में आयोजित अधिशासी - राजस्व अधिकारी ( ईओ - आरओ ) की संयुक्त परीक्षा में बीकानेर की दो लड़कियों ने सफलता हासिल की है । वरीयता सूची में उदयरामसर की प्रतिभा शर्मा का चयन ईओ के पद पर 12वीं रैंक तथा भीनासर की प्रगति सोलंकी का 57 वीं रैंक पर हुआ है । ईओ के रूप में चयनित प्रगति सोलंकी ने बताया कि ईओ एवं आर ओ संयुक्त भर्ती में अलग-अलग वर्ग में कुल 111 पद निर्धारित थे । बीकानेर से दो प्रतिभागियों का चयन होने से इनके परिवार, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में खुशी का माहौल है ।
0 Comments
write views