Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नापासर में शिक्षा मंत्री ने किया प्रतिभावान बेटियों का सम्मान गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ 'उमंग-2025'

नापासर में शिक्षा मंत्री ने किया प्रतिभावान बेटियों का सम्मान 

 गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ 'उमंग-2025'


गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
12 जुलाई 2025 शनिवार 

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

नापासर में शिक्षा मंत्री ने किया प्रतिभावान बेटियों का सम्मान 

 गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ 'उमंग-2025'

*शिक्षा मंत्री ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियों का किया सम्मान*

*नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने दिए इक्यावन सौ रुपए*

*बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में स्थापित कर रही सफलता के नए कीर्तिमान:  दिलावर*

बीकानेर, 11 जुलाई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बेटियां आज प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। शिक्षा में भी बेटियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। प्रदेश के दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में बेटियां अच्छे अंक प्राप्त कर बेहतर भविष्य की नीव रख रही हैं।

शिक्षा मंत्री शुक्रवार को नापासर के गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम 'उमंग 2025' को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से 10वीं और 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान बेटियों का सम्मान किया गया। मंत्री दिलावर ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इक्यावन सौ-इक्यावन सौ रुपए तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बेटियां इनका लाभ उठाएं और आगे बढ़ें। 
शिक्षा मंत्री ने श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए जन सरोकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों और दानवीरों की धरती है। आज भी यहां के भामाशाह, दानशीलता की नई कहानी लिख रहे हैं। 

शिक्षा मंत्री ने बच्चों को राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता रखने तथा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई और कहा कि चीनी उत्पादों का उपयोग बंद करना भी राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है।

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि स्कूल की 58 बालिकाओं ने 85 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। इनमें 26 बेटियों को नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर इक्यावन सौ रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ भामाशाहों द्वारा यहां मुहैया करवाए गई सुविधाओं से बच्चों को शिक्षा का बेहतरीन वातावरण मिला है। इससे परिणाम में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। बीकानेर में बनाई गई मेडिसन विंग की प्रगति की जानकारी दी। 

श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी  श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि दसवीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली प्रतिभावान बालिका सुश्री मोनिका पारीक की आगे की पढ़ाई का समस्त व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं हांगकांग में आयोजित होने वाली खेल स्पर्धा के लिए चयनित सुश्री सन्तोष मूंड को भी इक्यावन सौ रुपए और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान श्रीमती सूरज देवी दिलावर, श्रीमती सुशीला देवी मूंधड़ा, स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुमन स्वामी, श्रीमती संगीता पचीसिया, नापासर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती अलका बुरड़क, जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा)  कृष्ण बिश्नोई, कार्यक्रम अधिकारी (समसा) डॉ. विष्णु जोशी,  सावन पारीक सहित स्कूल स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, ग्रामीण और ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments