सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
20 जुलाई 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राम मंदिर में भोलेनाथ की आकर्षक झांकी,
सोमवार को अभिषेक अनुष्ठान और 1100 तुलसी पौधे वितरण
बीकानेर, 19 जुलाई। विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर में स्थापित सवा इक्कीस फीट के रुद्राक्ष के शिवलिंग के समक्ष सोमवार से बुधवार तक रुद्राभिषेक किया जाएगा। मंदिर में स्थापित नर्बदेश्वर महादेव के भी रुद्राक्ष का विशेष श्रृंगार जयपुर व बनारस के कलाकार करेंगे। सोमवार को भोलेनाथ की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी । झांकी में दो इलेक्ट्रिक शेर हलचल करते दिखाई देंगे।
मंदिर के संस्थापक पवन पुरोहित ने बताया कि बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ आस पास के गांवों के श्रद्धालु भी मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे है। सवा इक्कीस फीट के शिव लिंग के पीछे केदारनाथ के पहाड़ों को विशाल पर्दें के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदोष व्रत व बुधवार को मासिक शिवरात्रि पर वेद पाठी ब्राह्मण रुद्राभिषेक करेंगे। मंदिर में रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है। सोमवार को पूजन के बाद 1100 तुलसी के पौधे श्रद्धालुओं मेंं वितरित किए जाएंगे।
0 Comments
write views