Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस ने बीकानेर में एक स्वयंभू क्राइम ब्रांच अधिकारी को धर दबोचा

पुलिस ने बीकानेर में एक स्वयंभू क्राइम ब्रांच अधिकारी को धर दबोचा

Internet media 

bahubhashi.blogspot.com 
  24 जून 2025 मंगलवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

पुलिस ने बीकानेर में एक स्वयंभू क्राइम ब्रांच अधिकारी को धर दबोचा

Internet media 

बीकानेर। पुलिस ने बीकानेर में एक स्वयंभू क्राइम ब्रांच अधिकारी को धर दबोचा। यह सफलता कोटगेट थाना पुलिस को मिली है । पुलिस की पकड़ में आया स्वयं को अधिकारी बताने का आरोपी हनुमानगढ़ का रावतसर निवासी पवन कुमावत है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि मोती भवन में ठहरा एक व्यक्ति स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी प्रदर्शित कर रहा है। सूचना पर थाना पुलिस ने मोती भवन में दबिश दी। पुलिस ने पूछताछ में युवक से आईडी मांगी तो वह किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ शुरू की।  तिवारी ने बताया कि पवन कुमावत क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन किराये की गाड़ी में भारत सरकार ऑन ड्यूटी का टोकन लगाकर घूमने तथा क्राइम ब्रांच का अधिकारी होने का रोब व धौंस दिखाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान व होटल से खाना इत्यादि परिलाभ लेता रहा। जिससे प्राथमिक पूछताछ में क्राइम ब्रांच का अधिकारी का प्रतिरूपण कर झूठे झाँसे व धौंस दिखाकर 4 दिन से बिना किराया दिए वाहन उपभोग करना व व्यापारिक प्रतिष्ठान से खऱीदारी व खाने पीने की वस्तुएँ बिना पैसे दिए क्रय करना सामने आया है। पवन कुमावत के विरुद्ध प्रतिरूपण व लोक सेवक के टोकन धारण करने के संबंध में बी एन एस की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है व गत अपराधिक रिकॉर्ड बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments