बीकानेर : बीडीओ और सहायक अभियंता निलंबित
internet media
bahubhashi.blogspot.com
24 जून 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर : बीडीओ और सहायक अभियंता निलंबित
Internet media
बीकानेर। शासन सचिव जोगाराम ने आदेश जारी कर बीकानेर पंचायत समिति की बीडीओ साजिया तबस्सुम को निलंबित कर दिया है। सहायक अभियंता मनीष पूनिया को भी निलंबित किए जाने की बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार साजिया का राजेरा में अतिक्रमण तोडऩे के मामले में खासा विरोध हुआ था। साजिया का एकबारगी तबादला भी हो गया। लेकिन एक केबिनेट मंत्री ने तबादला निरस्त करवा दिया था।
साजिया को दूसरी बार निलंबित किया गया है। इससे पहले भी 2020 में इनका निलंबन हो चुका है। बंद कमरों में चर्चा इस बात की भी है कि किसी अधिकारी को बचाने के चक्कर में इन दोनों का निलंबन हुआ है।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views