bahubhashi.blogspot.com
29 जून 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर 28 जून 2025
स्थान: बीकानेर
संकटमोचन इच्छापूर्ण वीर हनुमान मंदिर का नवम् स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न
बीकानेर के सेक्टर-1, डिफेंस कॉलोनी, उदासर रोड स्थित संकटमोचन इच्छापूर्ण वीर हनुमान मंदिर का नवम् स्थापना दिवस आज श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी एवं समिति के सदस्यों ने समस्त आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंचामृत से हनुमानजी महाराज के अभिषेक के साथ हुई। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन और फिर सुंदरकांड पाठ हुआ। पाठ के दौरान भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम का समापन महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य तोलारामजी, पवन कुमारजी, राधाचरणजी, विजय कुमारजी, मुकेशजी, डॉ. मानपालजी, मंदिर के पूजारीजी एवं अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर दिनभर भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास से गूंजता रहा।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views