bahubhashi.blogspot.com
29 जून 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
सीए डे 2025 उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन
बीकानेर, 29 जून 2025। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ICAI भवन, बीकानेर में आयोजित हुआ।
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्त संग्रहण का कार्य बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक की टीम द्वारा डॉ. कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।
शिविर को सफल बनाने में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सिकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य सीए मोहित बैद का विशेष योगदान रहा।
इस सामाजिक पहल में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, भीनासर एवं तेरापंथ युवक परिषद, भीनासर ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
ICAI बीकानेर ब्रांच समस्त रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं एवं टीम का आभार व्यक्त करती है और भविष्य में भी सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के अपने संकल्प को दोहराती है।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views