खबरों में बीकानेर
कला और कलाकारों का सम्मान भारतीय संस्कृति की परम्परा: राज्यपाल
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने अरुण योगीराज को दी पीएचडी की मानद उपाधि

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
कला और कलाकारों का सम्मान भारतीय संस्कृति की परम्परा: राज्यपाल
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने अरुण योगीराज को दी पीएचडी की मानद उपाधि
बीकानेर, 15 अप्रैल। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि कला और कलाकारों का सम्मान भारतीय संस्कृति की परम्परा रही है। शिल्पी अरुण योगीराज को पीएचडी की पहली मानद उपाधि प्रदान कर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने इस परंपरा का बेहतर निर्वहन किया है।
राज्यपाल ने मंगलवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में श्री अरुण योगीराज के मानद उपाधि सम्मान कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्री योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति जीवंत है।
मानद उपाधि प्राप्त करने के पश्चात अरुण योगीराज ने कहा कि यह भारत की समृद्ध कला परंपरा का सम्मान है। उन्होंने कहा कि वह पांच पीढ़ियों से शिल्प की साधना कर रहे हैं।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित मौजूद रहे । डॉ.मेघना शर्मा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया और अपनी पुस्तक भी राज्यपाल को भेंट की। कुलसचिव अरविंद बिश्नोई ने आगंतुकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद, चंपालाल गेदर, डॉ. विमला डुकवाल, विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, अमित व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments
write views