Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोलायत के वंचित गांवों को सम्पर्क सड़कों से जोड़ा जाए - अंशुमान सिंह



खबरों में बीकानेर 














प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोलायत के वंचित गांवों को सम्पर्क सड़कों से जोड़ा जाए - अंशुमान सिंह

 बीकानेर 2 अप्रेल । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र कोलायत के धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न गांवों को नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे से जोड़ने के लिए सम्पर्क सड़को के निर्माण का आग्रह श्री शिवराज सिंह केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से किया है। भाटी ने कहा कि इन सड़कांे के निर्माण से कोलायत के लम्बे समय से सड़क मार्ग से वंचित ग्रामीणों व पशुपालकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र के व्यापारिक विकास को नए आयाम मिलेगें ।  
 अंशुमान सिंह ने कोलायत ब्लॉक की तंवरभान की ढाणी से उदावतों की ढाणी तक, स्टेट हाइवे 87ए से पूनियों की ढाणी, एमडीआर 365 गड़ियाला से भिडमलों की ढाणी तक बज्जू खालसा ब्लॉक में नेशनल हाइवे 911 से सादोलाई तक, एमडीआर 363 से 6 बीडीवाई तक, भूरासर डिस्ट्रीब्यूटरी से डेहरिया तक व एमडीआर 365 उदावतों की ढाणी, एमडीआर 365 नगरासर से किशनसिंह की ढाणी तक लिंक रोड़ बनाने का आग्रह किया है । भाटी ने हदां ब्लॉक में मोडिया से बेलदारों की ढाणी तक, हनुमाननगर से बेनिवालों की ढाणी तक, स्टेट हाइवे 136 से मेघवालों की ढाणी तक, एमडीआर 371 खिखनिया कुण्डलियान से खिलेरी ढाणी तक, स्टेट हाइवे136 लम्माणा भाटियान से भाटियों की ढाणी तक, एमडीआर 371 से रूपलियान की ढाणी तक, एमडीआर 371 खिखनिया कुण्डलियान से मेघवालों की ढाणी तक, स्टेट हाइवे 136 से मेघवाल व राजपूतों की ढाणी तक, भेलू से मटोलों की ढाणी तक, एमडीआर 371 भेलू से भाटियों की ढाणी तक सम्पर्क सड़कों को बनाने का आग्रह किया है ।  



Post a Comment

0 Comments