खबरों में बीकानेर
महावीर कुमार सोनी बने माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
अखिल भारतीय (माल्हा) भारोत्तोलन संघ
राजस्थान इकाई की तरफ से आज पटेल नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें खेल से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने विलुप्तता की कगार पर पहुंचे माल्हा उठाने के खेल के प्रचार-प्रसार हेतु बीकानेर निवासी पूर्व पहलवान महावीर कुमार सोनी (सहदेव) को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष के पद पर चुना । इस अवसर पर विभिन्न सम्माजों के प्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे! इस अवसर पर महावीर कुमार ने कहा कि वर्षों पहले इस खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान चैंपियन बीकानेर चैंपियन आदि की प्रतियोगिताएं हुई थी जो काफी लंबे समय से वंचित है अब नई कार्यकारिणी बनने के बाद फिर से सभी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, नए-नए युवाओं को इस प्रतियोगिताओं में माल्हा प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। बीकानेर के बजरंग धोरा पर भी "बजरंग धोरा चैंपियन" नाम से प्रतियोगिता होगी। संगोष्ठी में उपयुक्त शीर्षक के नाम से प्रतियोगिताओं पर सहमति बनी।
0 Comments
write views