Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राजस्‍थान में गर्मी : लू का सर्वाधिक असर बीकानेर में, बाड़मेर में पुराना रिकार्ड ध्वस्त



खबरों में बीकानेर 













राजस्‍थान में गर्मी : लू का सर्वाधिक असर बीकानेर में, बाड़मेर में पुराना रिकार्ड ध्वस्त

इंटरनैट मीडिया 

राजस्‍थान में गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिन भी गर्मी का असर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर सहित कुछ जिलों में अति उष्ण लहर चलने का अलर्ट जारी किया है।


विभाग के अनुसार, 7 से 9 अप्रैल के दौरान लू का सर्वाधिक असर बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है।
आपको बता दें कि बाड़मेर में गर्मी ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहां रविवार को सर्वाधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 1969 में अप्रैल के पहले सप्ताह में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। इसी तरह जैसलमेर में भी रविवार को दिन का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बीकानेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Post a Comment

0 Comments