खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
पीबीएम : मरीज-परिजन और गार्ड पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक, मौजूद अन्य लोगों ने मामला शांत कराया
बीकानेर
सोमवार
पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में सोमवार को तैनात एक गार्ड के साथ एक मरीज और उसके परिजनों नोकझोंक ने तूल पकड़ लिया । मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए । जानकारी के मुताबिक मामला ट्रोमा सेंटर की 26 नंबर ओपीडी के बाहर का हुआ। बताया जा रहा है कि वहां सुबह से ही मरीजों की भीड़ थी। व्यवस्था के लिए गार्ड मौके पर तैनात थे । इसी दौरान एक मरीज और उसके परिजन किसी बात को लेकर गार्ड से उलझ पड़े। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और मरीज पक्ष ने गार्ड के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
गार्ड ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन परिजन काफी देर तक हंगामा करते रहे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
0 Comments
write views