फोटो इंटरनैट मीडिया
खबरों में बीकानेर
राष्ट्र भक्त कलाकार मनोज कुमार के निधन पर जताया दुख

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
बीकानेर। भारत का रहने वाला हूं,भारत की बात सुनाता हूं, अपनी बेहतरीन कला और देश भक्ति की फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले सिने अभिनेता, निर्माता -निर्देशक मनोज कुमार के निधन की खबर ने शुक्रवार बीकानेर शहर में उनके फैंस को गमगीन कर दिया है, सोशल मीडिया पर सभी अपने चहेते कलाकार को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं, इस अवसर पर बीकानेर मित्र एकता सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा दिग्गज जिनमें अध्यक्ष सुशील यादव, संरक्षक सुनील दत्त नागल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनडी कादरी, कमलकांत सोनी, अनिल पाहुजा, पूनम मोदी, सुनील बांठिया, रामकिशन महाराज कोलासर वाले, रामकिशोर यादव, शांति देवी चौहान, प्रवक्ता सैय्यद अख्तर, दिलीप गुप्ता, भवानी आचार्य, शाकिर हुसैन चौपदार , रामदयाल भाटी, दिलीप मोदी, मनोज कुमार मोदी, विमल देवड़ा, खनक देवड़ा सहित आदि ने
उन्हें सोशल मीडिया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि मनोज कुमार ने सहारा, चांद, हनीमून, पूरब और पश्चिम, मेरी आवाज सुनो, नील कमल, उपकार, पत्थर के सनम, पिया मिलन की आस जैसी फिल्मों में काम किया था। वो नेशनल अवॉर्ड, पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित थे।
0 Comments
write views