खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
नृसिंह महोत्सव के दौरान सड़क निर्माण, पेंच वर्क, विद्युत आपूर्ति और साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान
विधायक व्यास ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र
बीकानेर, 16 अप्रैल। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने नृसिंह चतुर्दशी (11 मई) के अवसर पर शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेलों के मद्देनजर सड़क निर्माण, पेचवर्क, साफ-सफाई तथा विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगर निगम आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है।
शहरी क्षेत्र के लखोटिया चौक, डागा चौक, दुजारी गली, मनावतों का चौक, दम्माणी चौक, नत्थूसर गेट तथा सीताराम गेट के अंदर स्थित स्वामी मोहल्ला में नृसिंह महोत्सव के मद्देनजर प्रभावी व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि नृसिंह महोत्सव बीकानेर में बड़े धूमधाम के साथ बनाया जाता है। इस दौरान शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेलों के दौरान बड़ी संख्या में आमजन की आवाजाही रहता हैं। इस दौरान आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेले से पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं को माकूल कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा इन स्थानों पर पूर्व में ही आवश्यकता अनुसार सड़क निर्माण तथा पेचवर्क संबंधित कार्य मेले के दिन से पूर्व ही समाप्त कर लें। उल्लेखनीय है कि 11 मई को विभिन्न स्थानों पर नृसिंह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments
write views