खबरों में बीकानेर
बजट घोषणा की क्रियान्विति शीघ्र हो ताकि मिल सके नेत्र रोगियों को विश्वस्तरीय इलाज

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
बजट घोषणा की क्रियान्विति शीघ्र हो ताकि मिल सके नेत्र रोगियों को विश्वस्तरीय इलाज
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार को राज्य सरकार द्वारा पीबीएम अस्पताल बीकानेर के विट्रीयो रेटिना सर्जरी यूनिट उन्नयन हेतु की गई बजट घोषणा की क्रियान्वति करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा अपने बजट 2025-26 के अंतर्गत पीबीएम अस्पताल बीकानेर के विट्रीयो रेटिना सर्जरी यूनिट उन्नयन हेतु 10 करोड़ रूपये की घोषणा की गई थी लेकिन आज दिनांक तक इस घोषणा अनुरूप बजट नहीं उपलब्ध करवाया गया है | पीबीएम नेत्र विभाग के रेटिना क्लिनिक में 300 से 400 मरीज आँख के पर्दे की बीमारी संबंधित उपचार के लिए आते हैं इनमें ससे लगभग 70-90 मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधा होने के बावजूद अन्यत्र रेफर कर दिए जाते हैं जिसका मुख्य कारण यहाँ संसाधनों का आभाव है | बजट घोषणा अनुरूप यदि विट्रीयो रेटिना सर्जरी यूनिट उन्नयन हेतु 10 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाए जाते हैं तो यहाँ आँख के पर्दे से संबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाना संभव हो सकेगा | साथ ही मोतियाबिंद के ओपरेशन के दौरान हुई जटिलताओं को संसाधनों के आभाव में मरीजों को अन्यत्र रेफर नहीं करना पडेगा | आँख के पर्दे की बीमारी के निदान व उपचार संबंधी सेवाएं निजी अस्पतालों में बहुत महंगी होती है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति इसका लाभ लेने से रह जाता है और यदि पीबीएम अस्पताल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो जाते हैं तो मरीजों को निशुल्क उपचार के साथ साथ विश्वस्तरीय चिकित्सकों का भी लाभ मिल सकेगा | इस अवसर पर नरेश मित्तल एवं एडवोकेट राजेश लदरेचा साथ उपस्थित हुए ।
0 Comments
write views