खबरों में बीकानेर
जैन महासभा ने जैन संतों पर हुए हमले की घटना पर जताया रोष
जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
जैन महासभा ने जैन संतों पर हुए हमले की घटना पर जताया रोष
जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली के पास गांव कछौला में जैन संतो पर हुए हमले के विरोध में जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष बाफना ने बताया कि जैन समाज के मुनिराज विहार करते हुवे दिनांक 13 अप्रैल को जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछोला ग्राम के हनुमान मन्दिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुवे थे। रात्रि में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे से मारपीट की गई एवं संतो को बुरी तरह से पीटा गया। जिससे जैन समाज में रोष है। संयम, त्याग एवं अहिंसा के सिद्धान्तों को मानने वाले जैन संतो पर एसा हमला जगण्य अपराध है। मेरा मध्यप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से यह आग्रह है कि एसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो। जैन साधु एवं साध्वी राष्ट्रीय धरोहर है, इनकी सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार का है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने प्रतिनिधि मण्डल को यह आष्वासन दिया कि मध्यप्रदेष सरकार के मुख्यमंत्री को उनके द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में मंत्री मेघराज बोथरा, पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, सह-मंत्री विजय बाफना दूलीचन्द बुच्चा उपस्थित रहे।
सरकार के मुख्यमंत्री को उनके द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में मंत्री मेघराज बोथरा, पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, सह-मंत्री विजय बाफना दूलीचन्द बुच्चा उपस्थित रहे।
0 Comments
write views