खबरों में बीकानेर
बीकाणा मुद्रा महोत्सव : पहले दिन तीन हजार लोगों ने देखे पुराने नोट सिक्के और डाक टिकट

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
बीकाणा मुद्रा महोत्सव : पहले दिन तीन हजार लोगों ने देखे पुराने नोट सिक्के और डाक टिकट
पुराने नोट और सिक्के देख बीकानेर शहर वासी बोले वाह !
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में चल रही है पुराने नोट और सिक्कों की प्रदर्शनी के पहले दिन शुक्रवार को यहां प्रदर्शित पुराने नोट सिक्के और डाक टिकट को देखने के लिए करीब तीन हजार लोगों ने शिरकत की। ग्रामीण और शहरी लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पुराने सिक्कों से भरी पोटली लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने सिक्कों और पुराने नोटो का मूल्यांकन भी करवाया। इस अवसर पर यहां लगी स्टॉल पर सिक्कों के ढेर और नए पुराने नोटों की गड्डियों ने आमजन को अपनी ओर आकर्षित किया।
बीकाणा मुद्रा महोत्सव में बीकानेर राजघराने के सिक्के और रियासती मेडल आमजन को अपनी ओर खींच रहे हैं। आयोजकों के अनुसार बीकानेर के स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे संकलनकर्ता की सबसे ज्यादा डिमांड बीकानेर राजघराने के सिक्के और स्टांप टिकट कि हैं। प्रदर्शनी में बीकानेर राजघराने के तत्कालीन राजा-महाराजाओं से जुड़े दस्तावेज, रेडियो, टेलीविजन और साइकिल के लाइसेंस तक को संजोकर रखा गया
उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया कि मुद्रा महोत्सव में भाग लेने आए देशभर के मुद्रा विशेषज्ञों का स्वागत और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कन्हैयालाल सोनी ने बताया कि शुक्रवार को मुद्रा महोत्सव के पहले दिन आगंतुकों की संख्या को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के अलग अलग शहरों के सिक्कों और करेंसी नोटों के संग्रह का शौक रखने वाले हजारों लोग एक छत के नीचे अपने अपने संग्रह का मूल्यांकन और प्रदर्शन किया
0 Comments
write views