खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
“ताले में बंद 9 पशु –
दयनीय स्थिति में मिली फर्जी गौशाला
संचालन का हुआ खुलासा – प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण”
बज्जू \ बीकानेर 15 अप्रैल 2025 - बज्जू उपखंड की ग्राम पंचायत गोगड़ियावाला में संचालित एक गौशाला में अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर दिनांक 15 अप्रैल 2025, मंगलवार को उपखंड अधिकारी बज्जू राजेश नायक, नायब तहसीलदार एवं पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर में ताला लगा हुआ पाया गया। चारदीवारी के भीतर 9 पशु बेहद दुखद एवं दयनीय स्थिति में पाए गए। गौशाला में चारे और पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। यह स्थिति स्पष्ट रूप से पशुओं के प्रति क्रूरता को दर्शाती है।
गौरतलब है कि उक्त गौशाला को हाल ही में पशुपालन विभाग द्वारा पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला योजना के लिए चयनित किया गया था, जिसके अंतर्गत लगभग 1.5 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। मौके की स्थिति इस चयन को अत्यंत हास्यास्पद और चिंताजनक बनाती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गौशाला संचालक निरीक्षण के समय इधर-उधर से आवारा पशु लाकर गौशाला में रख देता है, परंतु बाद में उनकी देखरेख नहीं की जाती, जिससे ये पशु दोबारा खेतों में जाकर किसानों की फसलें नष्ट करते हैं।
प्रशासन द्वारा इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को रिपोर्ट सौंपी जा रही है तथा आगे की जांच व विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
यह मामला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग का प्रतीक है, बल्कि गौमाताओं के साथ हो रही घोर लापरवाही व अन्याय का उदाहरण भी है।
इस मामले में पारदर्शिता बनाए रखते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
-
कार्यालय उपखंड अधिकारी
बज्जू, बीकानेर (राजस्थान)
0 Comments
write views