खबरों में बीकानेर
राजस्थान U-16 टीम में बीकानेर के खिलाड़ी गुरमन व शरद का चयन
राजस्थान U-16 टीम में बीकानेर के खिलाड़ी गुरमन व शरद का चयन
बीकानेर - विजय मर्चेन्ट अण्डर 16 ट्राफी मे राजस्थान अण्डर -16 टीम मे बीकानेर के दो खिलाड़ी गुरमन सिंह व शरद सुथार का चयन हुआ। जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि दोनो ही खिलाड़ीयो ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लेग स्पिनर गुरमन सिंह व विकेट-कीपर व बल्लेबाज शरद सुथार का राजस्थान U - 16 टीम मे चयन हुआ ।जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि विजयवाडा मे राजस्थान टीम का मुकाबला झारखंड टीम के साथ होगा।
0 Comments
write views