खबरों में बीकानेर
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर ग्रेटर केंद्र का दायित्व (शपथ ) ग्रहण समारोह संपन्न
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर ग्रेटर केंद्र का दायित्व (शपथ ) ग्रहण समारोह संपन्न
बीकानेर/ महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन,( मीशो ) बीकानेर ग्रेटर केन्द्र का शपथ ग्रहण समारोह स्टेशन रोड स्थित होटल राजमहल में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता रामेश्वरानंद जी महाराज 'दाताश्री' अधिष्ठाता, पीठाधीश्वर: ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के अंतरराष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावडिया थे।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई, नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर वीर डाॅ. नरेश गोयल, उपाध्यक्ष पद पर पूर्ण चंद राखेचा, राजेन्द्र जोशी एवं डाॅ.शरत चंद्र मेहता चुने गए सचिव पद पर कल्याण मल सुथार एवं संयुक्त सचिव वेद प्रकाश अग्रवाल, महावीर बैद एवं डॉ पूजा मोहता मनोनीत हुई है। कोषाध्यक्ष संजय कोचर होंगे। निदेशक मंडल में जयचंद लाल सुखाणी, संदेश मानसिंहका, सत्यनारायण राठी, बृजमोहन अग्रवाल, गजेंद्र सिंह राठौड़, विपिन जैन, हजारी देवड़ा एवं दीपेंद्र सोनी को अंतर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया ने दायित्व ग्रहण करवाया, शपथ दिलाई।
इससे पूर्व 60 से अधिक सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में निदेशक मंडल के सदस्य जयचंद लाल सुखाणी ने देहदान की घोषणा की तथा आगामी 5 जनवरी को नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. शरत चंद्र मेहता ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें अपने दायित्व का बोध होना चाहिए। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे ।
0 Comments
write views