Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : इस दिन मनाएंगे युवा महोत्सव जिला निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक हुई



खबरों में बीकानेर 


बीकानेर : इस दिन मनाएंगे युवा महोत्सव 

जिला निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक हुई
बीकानेर : इस दिन मनाएंगे युवा महोत्सव 

जिला निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक हुई

बीकानेर, 18 दिसंबर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के दौरान खाद्य सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर रखवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आईटी सेंटर्स पर आधार एवं जन आधार प्रमाणीकरण के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में विद्यार्थियों से संबंधित सूचना को अपार आईडी पर निरंतर अपडेट करने का कार्य जारी रखने को कहा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सीडीईओ को ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में निर्माणाधीन कार्यों की जांच एवं पीएम श्री विद्यालयों का माह में दो बार निरीक्षण के निर्देश दिए। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान खेल मैदानों पर अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के बारे में जानकारी ली। 
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग सहित अन्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।










Post a Comment

0 Comments