Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वीडियो : एक देश,एक चुनाव बिल' : कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में बिल किया पेश, हुई वोटिंग, स्वीकार हुआ





खबरों में बीकानेर 

वीडियो : एक देश,एक चुनाव बिल' : कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में बिल किया पेश, हुई वोटिंग, स्वीकार हुआ


वीडियो : एक देश,एक चुनाव बिल' लोकसभा में पेश, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सदन में बिल किया पेश, स्वीकार हुआ

आज लोकसभा में दोपहर 12:08 पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक देश एक चुनाव बिल प्रस्तुत किया। प्रारंभ में बिल पर नियमों के तहत संक्षिप्त चर्चा हुई । जिसमें कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों ने अपना विरोध दर्ज किया।  
"कांग्रेस ने इस बिल को संघीय ढांचे पर चोट बताया। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी इस बिल को लेकर विरोध जताया। सपा सांसद ने कहा कि संघीय ढाचे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।"

इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप कर यह कहने पर कि इस पर विस्तृत चर्चा जेपीसी में और सदन में होनी ही है तो आज नियमों के तहत चर्चा को विराम दिया जाए और कानून मंत्री चाहे तो इसे जेपीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुकूल भेजने का प्रस्ताव रखें। इस पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल जेपीसी में भेजने का प्रस्ताव रखा। जिस पर नए लोकसभा भवन में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की प्रक्रिया की गई। सदन में पहली बार इलैक्ट्रानिक वोटिंग की प्रक्रिया में 
220 हां
149 नहीं
मत सामने आए लेकिन कुछ सदस्यों के आपत्ति करने पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की बजाय प्रक्रिया को आंशिक रूप से मतपत्र से दूसरी बार  किया गया। दूसरी बार में केवल उन्हीं सदस्यों को पर्ची मिली जिन्होंने संशोधित मतदान की इच्छा प्रकट की । यह वह सदस्य थे जिन्हें अपना पूर्व में दिए मत को संशोधित करना था। संशोधन के बाद मतदान की यह स्थिति सामने आई
269 हां
198 नहीं
परिणाम के आधार पर बिल को स्वीकार किया गया । जेपीसी में भेजा जाएगा। सरकार की मंशा इस बिल को कानून बनाकर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने की है। ऐसा होता है तो देश को चुनावी व्यय में आर्थिक बचत सहित तमाम पहलुओं के नजरिए से विकास के पंख लग जाएंगे।

वीडियो देखें 👇







Post a Comment

0 Comments