खबरों में बीकानेर
बीकानेर : पेंशनर वृद्धा के बैंक एकाउंट से लाखों पार, एफआईआर दर्ज
बीकानेर : पेंशनर वृद्धा के बैंक एकाउंट से लाखों पार, एफआईआर दर्ज
बीकानेर 7 दिसंबर 2024 शनिवार
एक पेंशनर वृद्धा के बैंक एकाउंट से 4 लाख से अधिक रुपये पार हो गए । इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया गया है। पीड़ित पेंशनर वृद्धा के पोते ने कोटगेट थाने मे एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है कि एटीएम का दुरुपयोग करते हुए खाते से सोलह महीने में ये राशि निकाल ली गई।
रानी बाजार निवासी राजेंद्र सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी दादी का एसबीआई इंडस्ट्रियल एरिया में एकाउंट है। इसी एकाउंट में हर महीने पेंशन जमा होती है। दादी को रुपयों की ज्यादा जरूरत नहीं होती, इसलिए रुपए जमा ही रहते हैं। एक बार जब वो अपनी पेंशन के सिलसिले में गई तो वहां मोटू सिंह नामक शख्स ने ये कहते हुए वापस भेज दिया कि जीवित प्रमाण पत्र देना होगा।
मोटू सिंह ने जीवित प्रमाण पत्र लाने से पहले ही महिला का एटीएम भी लेकर अपने पास रख लिया। दो सितम्बर 21 से ये एटीएम मोटू सिंह के पास ही था। उसने 25 जनवरी 23 तक चार लाख 23 हजार रुपए निकाल लिए। जीवित प्रमाण पत्र के नाम पर उसके एटीएम को अपने पास रख लिया और धीरे-धीरे इस खाते से रुपए निकाल लिए।
पोते राजेंद्र सिंह ने कोटगेट थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी है।
0 Comments
write views