Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

पर्यवेक्षक दल ने किया सिंधी कक्षाओं को अवलोकन




खबरों में बीकानेर 

पर्यवेक्षक दल ने किया सिंधी कक्षाओं को अवलोकन



बीकानेर
रविवार 
 08.12.2024

पर्यवेक्षक दल ने किया सिंधी कक्षाओं को अवलोकन

राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली एवं भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान आयोजित की जा रही सिंधी भाषा की डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा व सटिफिकेट कक्षाओं का आज दिनांक 08.12.2024 रविवार को निरीक्षण दल द्वारा अवलोकन किया गया।
मुक्ता प्रसाद, रथखाना में संचालित की जा रही कक्षाओं को जयपुर से आये पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधि मंडल द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षक दल में प्रदीप गेहानी, नवल किशोर गरनानी, रमेश चन्द्र केवलानी व नारायण परनानी द्वारा अवलोकन किया गया।
निरीक्षण दल के सदस्य प्रदीप गेहानी ने सिन्ध दर्शन व सिन्धी साहित्य की जानकारी दी। नवल किशोर गुरनानी ने विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा सिन्धी को पढने, लिखने व बोलने की प्रेरणा दी।
सुपरवाईर टीकम पारवानी व महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया किया दिलीप मनसुखानी, सुरेश केशवानी, दीपा केशवानी व नीता सामनानी सिन्धी शिक्षा मित्र के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे है। 
  
निरीक्षण दल ने बीकानेर में चल रही कक्षाओं की सराहना की ओर समाज के सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में जोडने की बात कही। मानसिंह मामनानी व अनिल डेम्बला ने पर्यवेक्षक दल का निरीक्षण में सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments