खबरों में बीकानेर
बीकानेर : लाखों का दान, आर्यसमाज मंदिर के नूतन भवन लोकार्पण समारोह के बैनर का विमोचन
बीकानेर 8 दिसंबर 2024 रविवार
बीकानेर में आर्य समाज मंदिर के नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के लिए बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर लाखों का दान देने वाले दानदाताओं का आभार भी प्रकट किया गया।
आर्यसमाज मंदिर के नूतन भवन का लोकार्पण दिनाँक 21 दिसम्बर 24 को भव्य समारोह में डॉ सत्यपाल सिंह, पूर्व पुलिस कमिश्नर मुंबई, पूर्व केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कुलपति, गुरुकुल कांगडी विश्व विद्यालय
के कर कमलों द्वारा होगा।इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन आज प्रधान महेश आर्य , मंत्री भगवती प्रसाद ने धर्मवीर गोम्बर के सानिध्य में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओ एवं सदस्यों की उपस्थिति में किया.
लोकार्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत होगा यजुर्वेद परायण यज्ञ दिनांक 19 से 23 तक जिसके ब्रह्मा होंगे आचार्य शिव कुमार शास्त्री और जिसमें वेद मन्त्रों का पाठ करेंगीं आर्य कन्या गुरुकुल, हसनपुर की ब्रह्मचारनीयाँ.
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री और विशिष्ट अतिथि होंगे आचार्य प्रणवानंद गुरुकुल गौतम नगर दिल्ली, जेठानन्द व्यास विधायक(पश्चिम) बीकानेर एवं चांद रतन जी दमानी, पूर्व प्रधान एवं ट्रस्टी,आर्य समाज, बड़ा बाजार, कोलकात्ता. इनके अतिरिक्त आर्य प्रतिनिध सभा, जयपुर के प्रधान किसन लाल आर्य, मंत्री जीव वर्धन शास्त्री, कोषाध्यक्ष जयसिंह, परोपकारनी सभा, अजमेर के प्रधान ओम मुनि, आर्य कन्या गुरुकुल के आचार्य स्वामी सुखानंद और आर्य गुरुकुल, माउंट आबू के आचार्य स्वामी ओमानंद भी पधारेगे.
कार्यक्रम से पहले साप्ताहिक यज्ञ में श्रीमती अमिता ठाकुर के पुरोहित्य तथा धर्मवीर -सरोज के यज्ञ मानत्व में हुवा और सत्यार्थ प्रकाश का वाचन के अतिरिक्त उपस्थित महिलाओ ने सुन्दर बोल के भजन की प्रस्तुति दी.
प्रधान महेश आर्य ने जगदीश सोनी द्वारा 1,01111/-, भगवती प्रसाद सोनी द्वारा एक लाख और श्रीमती बंगला देवी सोनी द्वारा 50,000/-( पूर्व में 51,000/-प्राप्त) देने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा
दिल खोलकर दान देने की अपील की.
अंत में शांति पाठ के पश्चात् वेदिक उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ .
0 Comments
write views