खबरों में बीकानेर
अब क्या-क्या लाभ मिलेंगे ! क्या रेल फाटक यक्ष प्रश्न ही रहेगा !
बीकानेर की यह मांग हुई बड़ी जल्दी पूरी, मिली सबसे बड़ी सौगात : बीकानेर विकास प्राधिकरण का गठन को मंजूरी
- मोहन थानवी
बीकानेर 1 दिसम्बर 2024 रविवार
बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी मिल गई है । संभवतया बीकानेर के नागरिकों की यह पहली ऐसी मांग है जो बहुत जल्द पूरी हुई है । बताते चलें कि बजट से पहले इसकी मांग रखी गई थी । फिर जल्द ही इसकी घोषणा हो गई । अब वर्ष 2024 खत्म होने के महीना भर पहले इसके गठन को भी मंजूरी मिल गई है। इससे आम आदमी को लगने लगा है कि वर्ष 2025 बीकानेर के विकास को पंख लगाने वाला साबित हो सकता है । लेकिन जिज्ञासा है कि प्राधिकरण से क्या-क्या लाभ शहर को मिलेंगे ! यह भी कि बीते समय से जिन समस्याओं से शहर घिरा है क्या उनसे निजात की उम्मीद भी आम आदमी कर सकता है !! यह जिज्ञासा एक यक्ष प्रश्न के समान आम आदमी के सामने मुंहबाए खड़ी है। यह तो रेखांकित करने की भी जरूरत नहीं है कि शहर की सबसे बड़ी समस्या रेल फाटक, सफाई, पानी निकासी, यातायात और निराश्रित पशुओं की दिखाई देती है। विकास की ओर अग्रसर शहर की मूलभूत आवश्यकताओं में से स्वास्थ्य और मनोरंजन के संदर्भ में बात करें तो शहर में बच्चों और परिवारों के प्रातः एवं संध्या भ्रमण के लिए पार्कों और खेल मैदानों की कमी टीस देती है। विडंबना तो यह है कि राजकीय स्कूलों में जहां मैदान उपलब्ध है वहां ना खेलकूद की वांछित गतिविधियां दिखाई देती हैं और ना पार्क की हर्षित कर देने वाली हरियाली।
प्राधिकरण गठन के तुरंत बाद के आने वाले समय में इन कुछ आवश्यकताओं और समस्याओं का निदान हो सके तो प्राधिकरण का खुले दिल से स्वागत होता ही रहेगा ।
अब बात करें कि प्राधिकरण का गठन होने के बाद शहर को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं। तो उम्मीद करनी चाहिए कि शहरी विकास प्राधिकरण के योजनाकार यह सुनिश्चित करेंगे कि नगर नियोजन योजनाओं का क्रियान्वयन हो । अधिसूचित क्षेत्रों के लिए विकास योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन हो। किफायती आवास और झुग्गी-झोपड़ियों के विकास जैसे शहरी क्षेत्र विकास योजनाओं के निर्माण और इनके क्रियान्वयन हों।
साथ ही इस लाभ की उम्मीद भी की जा सकती है कि स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने में अपेक्षित स्वायत्तता बढ़े, जिससे विकास कार्यों को और अधिक गति मिले। बजट में भी वृद्धि हो, और इससे करोड़ों रुपये के नए विकास कार्यों को मंजूरी मिलने का मार्ग प्रशस्त हो ।
यह हर्ष की बात है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दिए जाने पर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में विधायक सेवा केंद्र में कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई गई।
0 Comments
write views